May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

सनातन धर्म बचाने हेतु साधु संतो द्वारा की गयी गुजरात में गुरु वंदना मंच की स्थापना

गांधीनगर(प्रशान्त शर्मा)। राज सत्ता + धर्म सता = मानवजगत का कल्याणकारी मार्ग. 11 सितंबर शनिवार के दिन गांधीनगर में आयोजित धर्म सभा (राष्ट्रीय वंदना मंच )के अध्यक्ष डी. जी. वणजारा जी की उपस्थिति में समग्र राज्य भर से आये हजारों संतो द्वारा गुरु वंदना मंच की स्थपना की गई.गुजरात के जाने-माने पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे पूर्व आईपीएस डी. जी. वणजारा ने अपने कारावास के दौरान चिंतन मनन के बाद राष्ट्रीय वंदना मंच की स्थापना की थी। विभिन्न शहरों में संत सम्मेलन हुए और आज 11 सितंबर को गांधीनगर में आयोजित संत सम्मेलन में गुरुवंदना मंच औपचारिक रूप से संतों द्वारा स्थापित किया गया था जिसमें पूज्य कनेरी राम बापू को अध्यक्ष बनाया गया। सनातन हिंदू धर्म व्यवस्था के इतिहास में, धर्मसत्ता पर सामाजिक व्यवस्था और राज्य शक्ति पर संदेह का शासन था।लेकिन समाज पर धर्मसत्ता की सर्वोच्चता और राजशाही के मुद्दे पर गांधीनगर में एक संत सम्मेलन का आयोजन करके पूरी योजना को एक रूप दिया गया था। सप्तर्षि ढांचे के अनुसार, शेष जिम्मेदारी गढ़डा गोपीनाथजी देव मंदिर के संत एस.पी स्वामी लिम्बडी के ललित किशोर दासजी और खेड़ा के सूरदासजी अध्यक्ष बनाया गया। इस कार्यक्रम मे एक हजार से भी ज़्यादा साधु संतो की उपस्थिति मे आध्यात्मिक वैज्ञानिक और आधुनिक भारत के उच्च आदर्शो को समर्पित गुरु वंदना मंच के द्रारा आगामी 5 वर्ष के लिए वरणी की. भारत ने विश्र्व गुरु के स्थान पर पुनः प्रस्थापित करने का भगीरथ पुरुषार्थ मे यशस्वी योगदान साबित हो ऐसी अभिलाषा के साथ नियुक्ति पत्रों को अर्पण किया।