May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : सारिक उप्पल

नई दिल्ली। राजस्थान के एक गांव में एक दिव्यांग महिला पिछले काफी समय व्हीलचेयर के सहारे अपना जीवन यापन कर रही है लॉकडाउन में उसकी व्हीलचेयर टूट गई और फिर वह उसे बनवा नहीं सकी जब इस बात की जानकारी विश्वामित्र फाउंडेशन के राजस्थान प्रभारी राजेश सिंह को हुई तो उन्होंने फाउंडेशन की संस्थापक सारिका उप्पल नई दिल्ली से यह बात कही इससे श्रीमती उप्पल का हृदय द्रवित हो गया और उन्होंने उस दिव्यांग महिला को विश्वमित्र फाउंडेशन के सहायता कोष से सेवा स्वरूप वहील चेयर भेंट की, जिसे कि वहां पर राजेश सिंह (प्रभारी राजस्थान प्रांत) ने दिव्यांग बहन को भेंट किया । व्हीलचेयर पाकर महिला काफी प्रसन्न हुई और विश्वमित्र फाउंडेशन की संस्थापक सारिका उप्पल का आभार सहित धन्यवाद व्यक्त किया । सारिका उप्पल ने सीएनआई न्यूज़ लाइव से बात करते हुए बताया कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है । जन सेवा करने पर उन्हें खुशी का अनुभव होता है । जन सेवा कार्य सामर्थ्य अनुसार जारी रहेगा।

सारिका उप्पल