May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

साध्वी राधिकानंद सरस्वती

मेवात में होगा महायज्ञ, जुटेंगे सनातन धर्म के हजारों अनुयायी

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित जामा मस्जिद को हटाया जाना चाहिए : साध्वी राधिकानंद सरस्वती

कैलाना/सोनीपत। साध्वी गुरुमाँ राधिकानंद सरस्वती ने बेहद गंभीर मुद्दे को उठाते हुए कहा कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के निकट जामा मस्जिद होना आवश्यक नहीं है क्योंकि वहां पर सहस्त्रों वर्ष पुराना भगवान श्रीकृष्ण का जन्मस्थान कारागार के रूप में था इसलिए जामा मस्जिद को यहां से अलग कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने हरियाणा के मेवात में हिंदुओं की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा शीघ्र ही मेवात में भी सनातन धर्म की ध्वजा फहराई जाएगी । मेवात में महायज्ञ का आयोजन प्रस्तावित है ,कोरोना की समाप्ति के बाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।
इस संबंध में उन्होंने वृंदावन के आश्रमों में पहुंचकर संत महात्माओं से चर्चा की और सनातन धर्म प्रेमियों से अपील की कि वह धर्म के कार्य में उनका साथ दें जिससे श्रीकृष्ण जन्मस्थान से मस्जिद को हर हाल में हटाया जाना सुनिश्चित हो एवं मेवात में सनातन धर्म की पताका ऊँची हो सके । पिछले वर्ष भी वह इस विषय पर कह चुकी हैं कि हजारों वर्ष से श्रीकृष्ण जन्मभूमि के प्रमाण हैं लेकिन उस समय मस्जिद होने का कहीं कोई प्रमाण नहीं हैं ,वहीं मेवात में सनातन धर्म की पताका फहराने के प्रयास किये जा रहे हैं ।