May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

विश्व संगीत कुम्भ का 22वाँ दिन मना जन्माष्टमी स्पेशल

मथुरा। पद्मभूषण पं० सामता प्रसाद ट्रस्ट ऑफ तबला, प्रयागराज के तत्वावधान में पद्मभूषण पं० सामता प्रसाद जी की 101 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित “विश्व संगीत कुम्भ” के 22 वें दिन जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सर्वप्रथम पं० गुदई महाराज जी की प्रपौत्री तनुश्री मिश्रा ( वाराणसी ) ने – कौन गली गयो श्याम, बाजे रे मुरलिया बाजे प्रस्तुत कर विश्व संगीत कुम्भ को कृष्णमय कर दिया। द्वितीय प्रस्तुति प्रो० नीलू शर्मा की रही।दयाल बाग डीम्ड विश्वविद्यालय, आगरा की प्रो.नीलू शर्मा ने तीनताल प्रस्तुत की l तीनताल के अंतर्गत पेशकार, खंड जाति का कायदा, दिल्ली , अजराड़ा एवं फर्रुखाबाद घराने के कायदे ,रेला ,रौ ,फर्द, सादा गत ,दर्जेदार गत,, लखनवी गत ,चक्रदार, सादा टुकड़े ,चक्रदार रचनाएं इत्यादि प्रस्तुत कर महाराज जी को श्रद्धांजली दी lअन्त में बरेली के श्री अनुराग रस्तोगी ने बांसुरी वादन के अन्तर्गत – राग यमन की अवतारणा की – विलंबित एक ताल ( 48 मात्रा ) में बंदिश के उपरांत तीन ताल में द्रुत गत प्रस्तुत की। एक धुन के साथ अपनी प्रस्तुति महाराज जी को समर्पित की l
नीराजना शर्मा, दिल्ली ने उत्कृष्ट एवं रोचक संचालन किया। संगीत-मनीषी डॉ० राजेन्द्र कृष्ण अग्रवाल, मथुरा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस ऑनलाइन समारोह में ट्रस्ट की सचिव व विश्व संगीत कुम्भ की संयोजिका डॉ० रेनू जौहरी, अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला जौहरी, संरक्षिका डॉ० शशि भारद्वाज, पर्यवेक्षक प्रो० पंकज माला शर्मा व श्री राजीव किशोर श्रीवास्तव, डॉ० सीमा जौहरी, डॉ० संध्या वर्मा, डॉ० कविता श्रीवास्तव, एकता विशाल बंसल, नागेन्द्र मिश्र, शिवांगी सक्सेना, एकता गुप्ता, विक्की कुमार आदि उपस्थित रहे। ऊर्जा श्रीवास्तव, कामिनी निषाद, स्फूर्ति श्रीवास्तव, इंदाली शर्मा, दर्शी श्रीवास्तव, आलोक अग्रवाल, अंतस प्रकाश ने सक्रिय योगदान दिया।