May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक

  • बाल स्वास्थ्य पोषण माह 13 अगस्त सेहोगा शुरू

संभल। जिले में बाल स्वास्थ्य पोषण माह के प्रथम चरण का अभियान 13 अगस्त से शुरू होगा जो कि  12 सितम्बर तक चलेगा। इस अभियान  के तहत कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 9 माह से लेकर 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक से शत प्रतिशत आच्छादित किया जाएगा। सी एन एन एस ( 2016-18) की रिपोर्ट के अनुसार  प्रदेश में  1 से 4 वर्ष के 16.9  प्रतिशत बच्चे  विटामिन  ए की कमी से ग्रसित हैं।
    9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का  लक्ष्य रखा गया है । इस अभियान के दौरान शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाएगा।   ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह साल में दो बार जून और दिसम्बर में आयोजित किया जाता है| उन्होंने बताया कि एक माह तक ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) व शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (यूएचएनडी) सत्र पर बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी | वीएचएनडी/यूएचएनडी सत्र बुधवार और शनिवार को आयोजित होता है लेकिन 12 अगस्त को सरकारी अवकाश के चलते इस अभियान की शुरुआत 13 अगस्त से की जाएगी। प्रदेश में विटामिन ए की 9 खुराक  दिए जाने का प्रावधान है,  जिसमें 9 से 12 माह, 16 से 24 माह और 2 से 5 वर्ष तक अलग-अलग मात्रा में डोज दी जाती है, इसी के साथ बच्चों का टीकाकरण भी किया जाता है।

बाल स्वास्थ्य पोषण माह में  9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक 6 माह के अंतराल पर दी जाती है। विटामिन ए वसा में एक घुलनशील विटामिन है  जो बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती  है और विटामिन ए की कमी से होने वाली बीमारियों से बचाव होता है।  9 से 12 माह तक के लक्षित बच्चो को आधा चम्मच ( 1 मिली ) तथा 16 से 24 माह तथा 2 से वर्ष 5 वर्ष तक के बच्चो को पूरा – पूरा चम्मच ( 2 मिली ) विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी | इसके अलावा इस माह में धात्री को बताया जाता है कि 6 माह तक शिशु को सिर्फ स्तनपान कराएं ऊपर से पानी भी ना दें| अभियान के अंतर्गत नमक में आयोडीन की कमी  को देखना, बच्चों का वजन करना, संपूर्ण टीकाकरण और कुपोषित बच्चों की पहचान कर उसे रेफर करना प्रमुख कार्य है ।