May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

एनटीपीसी परिसर बना कोरोना हब

ऊँचाहार/रायबरेली। ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट के सीएचपी के वरिष्ठ प्रबंधक अभयराज सिंह व उनकी पत्नी संगीता ,बेटी अविका एवं ग्रामीणांचल के गांव कल्यानपुर मजरे डिलौली मे एक युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है।जिसमे एनटीपीसी के तीनों को दिल्ली के अपोलो अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है जबकि युवती को जिले के ही कोरोना अस्पताल मे भर्ती किया गया है।
ऊंचाहार कोतवाली के सलोन मार्ग पर एनटीपीसी है।जिस प्लांट के सीएचपी यार्ड मे तैनात वरिष्ठ प्रबंधक अभयराज सिंह , प्रबंधक की पत्नी गीता व बेटी अविका 9वर्ष के जांच मे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है बताते चले कि बीते शुक्रवार को जांच मे सीएचपी के ही मैनेजर रवीन्द्र कुमार समेत उनके परिवार के चार लोगों के हुए काेरोना जांच मे पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उनको अपोला अस्पताल मे भर्ती करवा दिया गया है।जिसको लेकर शनिवार के दिन एनटीपीसी के 32 के हुए जांच मे वरिष्ठ प्रबंधक अभयराज सिंह समेत तीन की पॉजिटिव रिपोर्ट आई जबकि 29 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।जिसमे पॉजिटिव रिपोर्ट आए एक ही परिवार के तीनो को दिल्ली के अपोलो अस्पताल भेजा जा रहा है जबकि कोतवाली के गांव कल्यानपुर मे उपचार करवाने जिला के प्राइवेट अस्पताल गई युवती कुमकुम की रिपोर्ट कोरोना पाजटिव आने पर उसको जिला के एल-1 अस्पताल मे भर्ती किया गया है जबकि युवती के पिता विजय बहादुर मौर्य मां रामबेटी, भाई कौशल व बहन काजल, कोमल, कोयल, कुन्जन को क्वारंटीन कर दिया गया है। बताते चले की शुक्रवार को भी एन टी पी सी एक ही परिवार के चार लोगों को कोरोना पाजिटिव नि कला था