May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

कोरोना से मौत होने पर स्वास्थ्यकर्मी के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख

मथुरा। कोरोना का उपचार करने के दौरान मौत होनेेेे पर स्वास्थ्य कर्मी के परिजनों को 50 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति दी जाएगी। यह राशि न केवल चिकित्सकों को मिलेगी, बल्कि आशा कार्यकर्ता और एंबुलेंस चालकों समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी प्राप्त होगी।
प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कोरोना की लड़ाई में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस योजना को लागू कर दिया गया है
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव यादव ने बताया कि यदि कोई कर्मी कोरोना संक्रमित होकर मौत होती है तो उसके परिजनों को 50 लाख की बीमा की क्षतिपूर्ति दी जाएगी। ये लाभ निजी व सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों, विश्व स्वास्थ्य संगठन के कर्मियों, यूनिसेफ से जुड़े कर्मचारी, यूपीटीएसयू के सलाहकार व कर्मचारी , सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मी जैसे आशा संगिनी व आशा कार्यकर्ता , एंबुलेंस चालक व ईएमटी को मिलेगा।