May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

कोरोना : 250 लोगों को स्वस्थ्य कर घर भेज चुके हैं डॉ. सौरभ

  • केडी के नोडल चिकित्सक ने लिया जनमानस को जागरूक करन का संकल्प
  • मथुरा में कोरोना के मरीजों के उपचार में दिन रात जुटे एक चिकित्सक की कहानी

मथुरा। एक नौजवान चिकित्सक ने कोरोना के मरीजों के इलाज में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है।
इस नौजवान और उत्साही चिकित्सक का नाम है डॉ. सौरभ सिंघल जो केडी मेडिकल कालेज में सीनियर प्रोफ़ेसर हैं। पिछले पांच माह से कालेज के हॉस्पिटल में बनाये गए कोबिड’19 सेंटर के इंचार्ज हैं। कोबिड अस्पताल में दाखिल अब तक 300 कोरोना मरीजों में से लगभग 250 मरीजों की सकुशल घर वापसी करा चुके डॉ. सौरभ पिछले पांच साल से अपने व्यवहार और इलाज से अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। यही कारण है इस महामारी से चल रहे युद्ध की बागडोर डॉ. सौरभ को सौंपी गई हैं।
तकलीफदेह पीपीई किट उतार कर डा. सौरभ कोरोना के मरीज को किस स्टेज में कौन सी दवा कहाँ दी जा रही है, आदि जरूरी बातों को भी वह अपने जेहन में रखे हुए हैं। डॉ. सौरभ के मन में अपने कठिन काम से न कोई ऊब हैं और न थकान। ज्यादा काम के बदले डॉ. सौरभ को कोई अतिरिक्त आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा , वह तो मरीजों की वाहवाही में ही मगन हैं।
डॉ. सौरभ बताते हैं कि जनमानस को हम जिस गति से शिक्षित कर सकेंगे, इस महामारी का सामना हम उतने ही बेहतर तरीके से कर सकेंगे। कोरोना के जाने में भी चार से छह माह का वक्त लगेगा। पहले से मौजूद बीमारियों में यह बीमारी जुड़ गई है।
डॉ. सौरभ ने कहते हैं कि यह बीमारी हमें प्रदूषण से मुक्त आकाश में श्वांस लेकर सफाई से रहने की कला सिखा रही है। यह कला हमें पहले से मौजूद दूसरी बीमारियों से भी निजात दिलाएगी। कह सकते हैं आज कोरोना अभिशाप बन सुरसा जैसा मुंह फाडे खड़ी है , कल यह वरदान बनी दिखाई देगी।
मथुरा का केडी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल अब कोरोना के इलाज के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका हैं। यहाँ कोविड टेस्टिंग की मशीन के साथ प्लाज्मा डोनेट करने की आधुनिक मशीने लग चुकी हैं। यहां इलाज करा चुके कोरोना मरीज अपने प्लाज्मा को ख़ुशीपूर्वक डोनेट कर रहे हैं एसीएमओ व स्वास्थ्य विभाग के नोडल अफसर डॉ राजीव गुप्ता का कहना है कि केडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना भी पॉजिटिव मरीज भर्ती किए जा रहे हैं और वे स्वस्थ भी हो रहे हैं। इसके नोडल अफसर डॉ सौरभ मरीजों का बेहतर इलाज कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग इनसे व कालेज के चिकित्सा इंतजामों से संतुष्ट हैं।