June 1, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

12 होम्योपैथिक चिकित्सालयों पर मिलेगा प्रतिरोधक औषधि का निःशुल्क वितरण

बदायूँ। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि बदायूँ, बिनावर, दातागंज, म्याऊँ, जगत, ककराला वज़ीरगंज, बिसौली, फैजगंज बेहटा, बिल्सी, रुदायन एवं उघैती सहित जनपद में होम्योपैथी के 12 चिकित्सालय संचालित हैं। इन चिकित्सालय में कोविड-19 की प्रतिरोधक औषधि एआरएस, एएलबी, 30 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। एक रुपए पंजीकरण शुल्क के साथ निःशुल्क वितरित की जाती है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। अभी तक इसका सही इलाज नहीं होने के कारण पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दुनिया के कई देश इसके लिए दवा की खोज कर रहे हैं। इस बीच होम्योपैथिक मेडीसिन शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगी। कोई भी व्यक्ति इन चिकित्सालय पर जाकर दवा प्राप्त कर सकता है।