May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

वृक्ष मित्र ग्राम मित्र अभियान सम्पन्न

वृंदावन/ मथुरा(दिनेश चौधरी)। खुशहाली फाउंडेशन द्वारा दीनदयाल धाम स्थित मधुकर सभागार में “वृक्ष मित्र ग्राम मित्र” अभियान के तहत बागरोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ,इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सोनपाल जी निदेशक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मभूमि स्मारक समिति ,विशिष्ट अतिथि राम पाठक ,ब्रज क्षेत्र प्रमुख पुरुषोत्तम सूर्या फाउंडेशन ,कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष पारस ठाकुर व कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल ने किया। जिसमें पचास किसानों को अमरूद ,आंवला,कटहल और किन्नू के 30 -30 पौधे दिए गये,बतौर मुख्य अतिथि दीनदयाल धाम के निदेशक सोनपाल ने बताया कि संस्था का प्रमुख उद्देश्य गांव गांव में बाग लगाना है,जब गांव के लोग अपने खेतों में बाग लगाएंगे तो किसान की आय भी बढ़ेगी और शुद्ध फल मिलने के कारण उसके स्वास्थ्य में भी वृद्धि होगी साथ ही पेड़ों से हमें प्राणवायु प्राप्त होती है ,भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष पारस ठाकुर ने बताया कि हम सभी को जन्मदिन,वैवाहिक वर्षगांठ के साथ अन्य शुभ अवसरों पर पौधरोपण करना चाहिए ,जिससे आने वाली पीढ़ी इनका लाभ ले सके हमारे बुजुर्गों ने पेड़ लगाए उनका लाभ हम ले रहे हैं,बतौर विशिष्ट अतिथि राम पाठक जी सभी से निवेदन किया कि इन पौधों का सरंक्षण एक पुत्र की तरह करना पड़ेगा जब जाके इन पौधों का लाभ हमें प्राप्त होगा। अंत में पुरुषोत्तम जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया ,कार्यक्रम के संयोजक नितीश पाल ने संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला।इस कार्यक्रम में राजकुमार,भगवत स्वरूप,राम तरकर,सत्यप्रकाश, वेदप्रकाश,संतोष,योगेंद्र चौहान,रूपचंद शर्मा,कमल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।