May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा के जिला सह संयोजक ने पहलवानों को बाटी आवश्यक सामग्री

ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए आगे आएं समाजसेवी : सुरेन्द्र कौशिक

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक श्री सुरेंद्र कौशिक के द्वारा अपने पैतृक गांव गांठौली अखाड़े पर पहलवानी कर रहे नवयुवकों को आवश्यक सामग्री प्रदान की ताकि वे व्यायाम कर सकें। श्री कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि गांव में प्रतिभाएं हैं और वे संसाधनों के अभाव में उभर नहीं आ पाती हैं इसलिए समाजसेवियों को आगे बढ़कर इनके लिए व्यायाम के आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाने चाहिए। उन्होंने कहा व्यायाम से ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्तर पर भी बच्चे सक्षम होते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चे भी अपने को आगामी शारीरिक परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं। आजकल गांव में देखा जा रहा है कि बच्चे नशे आदि की लत में पड़ गए हैं इसलिए व्यायाम की आवश्यक सुविधा उपलब्ध करा कर इनका ध्यान सही दिशा में लगाया जा सकता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अरविंद ने पटुका पहनाकर अतिथि का स्वागत किया। श्री केशव दास विचार मंच के संयोजक खेमचंद सविता ने कहा की गांव में अनेक ऐसे कार्य किए जाने हैं और समाजसेवियों को आगे बढ़कर गांव की युवा प्रतिभाओं की ओर ध्यान देना चाहिए। ग्राम विकास समिति के संयोजक भरत ठाकुर ने कहा कि समिति भी आगे भी अतिथियों का स्वागत करेगी जो गांव के विकास के बारे में सोचते हैं। रवि कांत कौशिक ने कहा गांव में जन्मे और शहरों में रह रहे व्यक्तियों को गांव की तरफ ध्यान देना चाहिए। सभी ने युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए प्रयास करने का आह्वान किया।