May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

एंटीजन टेस्ट से कोरोना पाॅजीटिव जांच हुई आसान

  • जिला अस्पताल समेत तीन केंद्रों पर एंटीजन जांच केंद्र की सुविधा मुहैया
  • निकट भविष्य में सभी स्वास्थ्य एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटीजन जांच के होंगे इंतजाम

मथुरा (चंद्रप्रताप सिंह सिकरवार)। कोरोना की जांच हेतु नई एंटीजन टेस्ट प्रणाली का शुभारंभ हो चुका है, जिसके द्वारा जांच परिणाम शीघ्र प्राप्त होने में मदद मिलेगी।
विगत 22 जुलाई से मथुरा में इस नई प्रणाली के द्वारा संदिग्धों की जांच की गई। अब तक लगभग 221 लोगों की जांच की गई, जिनमें 6 केस पॉजिटिव निकले।
इस नई एंटीजन जांच प्रणाली द्वारा 15 से 20 मिनट के अंदर जांच के परिणाम प्राप्त हो जाते हैं। पॉजिटिव आने पर पुष्टि उसी समय हो जाती है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजीव यादव ने बताया कि सीएमओ कार्यालय जांच रिपोर्ट आने में देर लगती है। उस रिपोर्ट में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों सिस्टम के बारे में लिखा होता है। एंटीजन जांच में सिर्फ पॉजिटिव जांच हाथों-हाथ हो जाती है। यदि कोई व्यक्ति पॉजिटिव नहीं है तो उसकी जांच सैंपल लैब भेजा जा रहा है, जिससे एकदम स्पष्ट हो कि कोरोना की स्थिति इस मरीज के लिए क्या है? संदिग्ध को रिपोर्ट के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब केवल नेगेटिव आने पर कंफर्म के लिए सैंपल लैब में भेजने के आदेश दिए गये हैं | वर्तमान में जिला अस्पताल, लक्ष्मी नगर तथा सुखदेव नगर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है।

मथुरा में लगातार जांच की सुविधाएं बढ़ीं : मथुरा। कोरोना फैलने के बाद संक्रमित व्यक्ति की जांच के सैंपल मथुरा से शुरू में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजे जाते थे। इसके बाद आगरा जालिमा इंस्टिट्यूट भेजे जाने लगे। इसके उपरांत मई माह में सरकार ने वेटरिनरी विश्वविद्यालय मथुरा के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में व जिला अस्पताल में लैब खोली।