May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

महिला पार्षद ने चलाई चप्पल?

मथुरा। मामला बेहद गंभीर है पार्षद द्वारा नगर आयुक्त पर चप्पल उछालना और कर्मचारी को चप्पल मारना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है, मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की बोर्ड बैठक शुरू होने से पूर्व ही समाप्त हो गई। एक महिला पार्षद द्वारा नगर आयुक्त की ओर चप्पल फैंके जाने से हंगामा हो गया। शुक्रवार को होटल मुकुन्द पैलेस में नगर निगम की बोर्ड बैठक प्रस्तावित थी,कई पार्षद वहां पहुंच चुके थे। डायस पर नगरायुक्त, मेयर डॉ.मुकेश आर्य बंधु एवं विधायक पूरन प्रकाश आदि बैठे थे निगम कर्मी रजिस्टर लेकर पार्षदों के हस्ताक्षर करा रहे थे इसी बीच यकायक हंगामा हो गया,अचानक गुस्से से तमतमाई वार्ड नं. 24 राधा अशोक होटल के सामने वाले क्षेत्र की पार्षद दीपिका रानी ने जोर-जोर से बोलते हुए अपनी चप्पल उतार कर नगरायुक्त रविन्द्र कुमार मांदड़ की ओर उछाल दी। पुन: उछाल कर फैंकने पर नगरायुक्त के निजी सहायक होशियार सिंह ने चप्पल को एक ओर कर दिया।

इस दौरान पार्षद ने होशियार के हाथ में चप्पल भी मार दी। पार्षद के तेवर देख एक बार तो नगर आयुक्त के होश उड़ गए। आक्रोशित पार्षद जोर-जोर से बोल रही थी कि उसके वार्ड में कोई विकास कार्य नही कराये जा रहे। बार-बार लिखित में देने के बावजूद उसे अनसुना किया जा रहा। यह वाक्या देख वहां मौजूद लोग एक बारगी सन्न रह गये। बमुश्किल पार्षद को संभाला । इस बीच निगम अधिकारियों ने पुलिस को फोन कर दिया, सीओ सिटी, नगर मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और नगरायुक्त को वहां से ले गये। इस दौरान नगरायुक्त को रोकने के लिए विधायक पूरन प्रकाश ने काफी प्रयास किये लेकिन वे रूके नही। उनके जाने के पश्चात विधायक ने मौजूद पार्षदों को अपने भाषण में सभ्यता का पाठ पढाया। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हम जनप्रतिनिधि है । मेरे रोकने के बावजूद नगरायुक्त नही रूके यह उन्होंने उचित नही किया। हंगामा होने पर बैठक को स्थगित करने का फैसला लिया गया। निगम अधिकारी-कर्मचारी इस वाकये से हक्के वक्के रह गए ।