May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

जिलाधिकारी मथुरा श्री सर्वज्ञराम मिश्र

अच्छी खबर : मथुरा में होने लगा कोरोना का संक्रमण कम 887 सैंपल की रिपोर्ट में केवल 3 पॉजिटिव केस निकले

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन कर रहा पूर्ण प्रयास

मथुरा । जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र के निर्देशन में जनपद में कोराना संक्रमण रोकने के लिए 5 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाये जा रहे विशेष सर्वेक्षण अभियान के तहत 825 टीम लगायी गयी हैं। जिन्होंने अब तक कुल 406258 घरों का सर्वेक्षण किया है। इन घरों में लगभग 2355021 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया है। प्रत्येक टीम में 2 सदस्य लगाए गए और 5 टीमों के ऊपर एक सुपरवाइजर लगाया गया।

इन टीमों के माध्यम से प्रत्येक घर में बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण वाले एवं मधुमेह, हृदय रोग, कैंसर, तथा गुर्दा रोग जैसी लंबी बीमारी वाले रोगियों का एवं विगत 14 दिनों में पॉजिटिव केस के संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में सर्वेक्षण किया है। अब तक कुल 4760 मधुमेह, 3351 उच्च रक्तचाप, 27 कैंसर, 795 हृदय रोगी, 233 गुर्दे के रोग वाले रोगियों एवं 411 बुखार, 575 खांसी, 351 सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण वाले रोगियों की पहचान की गई है, साथ ही विगत 14 दिनों में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 40 व्यक्तियों की पहचान की गई।
जिलाधिकारी को बताया गया कि कुल 1340 संदिग्ध व्यक्तियों में से 1071 की पूर्ण जांच हेतु सैंपल कराया जा चुका है। अन्य संदिग्धों का भी सैंपल शीघ्र कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने जनपद की जनता से अपील की है कि सभी लोग इस सर्वेक्षण में टीमों का सहयोग करें और सही जानकारी दें, जिससे कि संदिग्धों का पता लगा कर उनकी जांच कराई जाए और चिकित्सीय सुविधा प्राप्त करके वे जल्द से जल्द ठीक हो सकें। इस विशेष सर्वेक्षण अभियान में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं आशाओं के साथ साथ प्रशासन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।उक्त जानकारी जिला सूचना अधिकारी मथुरा द्वारा दी गई है ।