June 15, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गर्भवती की हुई प्रसव पूर्व जाँच

मुरादाबाद । कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किये गए लॉकडाउन के दौरान स्थगित की गयीं स्वास्थ्य सेवाएं एक बार फिर से शुरू हो रहीं हैं | इसी क्रम में वृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस  मनाया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क जाँच की गई । जिला महिला चिकित्सालय,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व चिन्हित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर  गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व सभी जांच की गयी और  परामर्श दिया गया। 

गर्भवती  को गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व जाँच सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक माह की   नौ  तारीख  को  अभियान के रूप में  सेवाएँ प्रदान की जाती हैं । जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला महिला चिकित्सालय एवं चिन्हित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों  पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान आयोजित किया गया। यह सेवाएं स्वास्थ्य संस्थान पर दी जा रहीं  नियमित प्रसव पूर्व सेवाओं के अतिरिक्त है। अभियान के दौरान यह सुविधाएं आवश्यक रूप से चिकित्सक अथवा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा दी गई। सुबह से ही गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व जांच सेवाएं प्रदान की गई।

 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गर्भवती का वजन , हीमोग्लोबिन, एचआईवी, हेपेटाइटिस, शुगर , यूरिन सहित अन्य सभी जांचें  मुफ्त में की जाती हैं। उन्होंने बताया  अभियान के गुणवत्ता परक संचालन हेतु जनपद स्तरीय पर्यवेक्षक दल का गठन भी इसी उद्देश्य को लेकर किया गया है।जिसमे अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारियों,जिला कार्यक्रम प्रबंधक,डीसीपीएम,जिला स्वास्थ्य समन्वयक, बीसीपीएम, और कवालिटी टीम के सदस्यों ने  अलग अलग सुविधा केंद्रों का भ्रमण किया। सभी की सुपर मॉनिटरिंग मुख्यचिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई।उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा पर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिले की   गर्भवती  की प्रसव पूर्व जांच की गई। हाई रिस्क प्रेगनेंसी ( उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था ) वाली गर्भवती को अतिरिक्त खुराक व देखभाल की सलाह दी गई।रघुवीर सिंह ने बताया कि  आज जनपद में कुल 310 गर्भवती महिलाओं का हेल्थ चेकअप किया गया। जिनमें से 29 गर्भवती महिला उच्च जोखिम वाली थी। जिन्हें चिकित्सकों के द्वारा उचित सलाह प्रदान की गई । सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच के साथ ही कुपोषण से बचने के लिए उचित हरी सब्जियों के सेवन के लिए प्रेरित किया गया।यहाँ विशेष बात यह रही कि जो भी सेवाएं दी गई वह गुणवत्ता परक थी।