May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

ऊर्जा मंत्री के गांव में कोरोनावॉरियर्स को किया गया सम्मानित

सावधानी के साथ-साथ सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करें : सुरेन्द्र कौशिक

मथुरा। विश्व भर में जहां कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है ऐसे में इस महामारी ने भारत में भी अपने पैर पसार लिए हैं। अब सभी लोगों ने इसकी रोकथाम के लिए अपनी कमर कस ली है, न केवल शहर बल्कि गांव में भी इसकी रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के गांव गाँठोली में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे कोरोनावॉरियर्स को सम्मानित किया गया ।मथुरा से पहुंचे पंडित सुरेंद्र कौशिक ने भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के पूर्व प्रधान हीरालाल शर्मा ने की । कोरोना वॉरियर्स के रूप में गांव के निवासी जो मथुरा में ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न भागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए पंडित सुरेंद्र कौशिक ने अपने उद्घोषण में कहा कि संपूर्ण देश इस महामारी से जूझ रहा है और इसमें सावधानी ही बचाव का एकमात्र उपाय है। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं । गांव सुरक्षित रहा तो देश भी सुरक्षित रहेगा । उन्होंने कहा कि हमारे गांव के कोरोना योद्धा, सिपाही, सैनिक, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । अतः इन्हें प्रोत्साहित करना बेहद आवश्यक है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक भरत सिंह राजपूत, रविकांत कौशिक, खेमचंद सविता, खगेंद्र कौशिक रहे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से रमेश पहलवान, विजय सिंह फौजी, ठाकुर भूरी सिंह, कंचन दिवाकर, नन्नूराम सविता, सदानंद सविता, नरोत्तम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत गांव के पूर्व प्रधान मधुसूदन कौशिक ने अपने भाषण में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का और भी आयोजन किया जाना चाहिए जिससे विषम परिस्थितियों में लगे हुए गांव के युवाओं को प्रोत्साहित किया जा सके। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने वाले ग्रामीण विकास समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त के साथ धन्यवाद दिया ।