May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

हमारी योग्यता बढ़ाती है आत्मविश्वास के साथ संवाद करने की क्षमता

संस्कृति विश्वविद्याल की वेबनार में बोले विशेषज्ञ

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंजीनियरिंग द्वारा ‘कम्युनेकेटिंग विद कान्फिडेंस(आत्मविश्वास के साथ संवाद)’विषयक एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के मुख्य वक्ता पेशेवर विशेषज्ञ शरद कामरा ने विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को कहा कि हमारी योग्यता हमारे अंदर आत्मविश्वास पैदा करती है और आत्मविश्वास के साथ संवाद करने हमारी क्षमता को बढ़ाती है। जब हम आत्मविश्वास के साथ संवाद करते हैं तो हम अपने क्षेत्र में प्रभावशाली स्थान बना पाते हैं।

विशेषज्ञ कामरा ने कहा कि विद्यार्थियों अपने कार्य के प्रति प्रतिबद्ध और विश्वसनीय होना चाहिए, एकाग्र और दृढ़ता के साथ-साथ स्पष्ट भी होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को आक्रामक होने के बजाय मुखर और साथ ही साथ एक बेहतर श्रोता बनने के लिए प्रेरित किया। 20 वर्षों से अधिक समय तक नामचीन अनेक संस्थानों में काम कर चुके को वेलनेस और लाइफ स्टाइल मैनेजमेंट, जेंटल एंड फ्लो योगा, ब्रीदिंग तकनीक और मेडिटेशन में विशेषज्ञता हासिल है। अनुभवी विशेषज्ञ कामरा ने कहा कि ईमानदारी जीवन और लक्ष्य दोनों के लिए बहुत जरूरी है। स्थायी प्रगति के लिए यह सूत्र वाक्य है। अपने ध्येय को सामने रखकर ईमानदारी के साथ काम करने से ही सफलता सुनिश्चत होती है। विद्यार्थियों को उन्होंने जीवन शैली बेहतर बनाने के लिए भी अनेक टिप्स दिए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को वे तरीके भी बताए जिनसे वे साक्षात्कार के समय या प्रेजेंटेशन के समय पूरी तरह से आश्वस्त और निपुण कैसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास के साथ संवाद करने से ही साक्षात्कार में सफलता मिलती है।

अंत में, इंजीनिरिंग विभाग के एचओडी विंसेंट बालू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इससे पूर्व संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राणा सिंह तथा स्कूल आफ इंजीनियरिंग के डीन डा.सुरेश कासवान ने विषय विशेषज्ञ शरद कामरा का स्वागत किया।

संस्कृति विश्वविद्यालय की वेबिनार में बोलते विषय विशेषज्ञ शरद कामरा