May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

प्रवासी गर्भवती, धात्री महिलाओं व बच्चों को  मिलेगा घर बैठे  पुष्टाहार

पुष्टाहार पात्र महिलाओं और बच्चों को चिन्हित करने के लिए चल रहा सर्वे

शाहजहांपुर, 16 जून 2020– जनपद की 2913 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाओं और कुपोषित बच्चों (6 माह से 6 वर्ष तक) को विभाग द्वारा चिन्हित किया जा रहा  है। इन सभी को विभाग की तरफ से चलने वाले पोषण मिशन के अंतर्गत पुष्टाहार का लाभ दिया जाएगा।

 “शासन से मिले निर्देश के क्रम में विभिन्न प्रदेशों से आई गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने का पत्र प्राप्त हुआ था जिसके लिए जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से  इनका चयन चल रहा है | उन्होंने बताया कि अब तक जिन महिलाओं ओर बच्चों को चिन्हित किया जा चुका है, उन्हें पुष्टाहार दिया भी गया है। यह पुष्टाहार पूर्व में चयनित लाभार्थियों का पुष्टाहार था जो सभी केंद्रों पर भेज दिया गया है|

जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) ज्योति शक्या

डीपीओ ने बताया कि  सर्वे का कार्य पहली जून से निरंतर चल रहा है ऐसे में यह संख्या और भी बढ़ सकती है । इसके लिए और अधिक पुष्टाहार की मांग  शासन को भेजी जा रही है और पुष्टाहार मिलते ही गर्भवती माताओं को एक माह के लिए  3 पैकेट और बच्चों को एक माह के लिए एक पैकेट का वितरण किया जाएगा l उन्होंने बताया कोरोना से बचने के लिए  सावधानियां बरती जा रहीं है जिसके चलते महिला एवं बाल विकास विभाग पात्र लाभार्थियों को पोषाहार उनके घर भेज रहा है   ताकि लोगों को घर से निकलना न पड़े एवं सामाजिक दूरी बनी रहे|