May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

उप्र राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ

मथुरा। उप्र राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में वर्ष जुलाई 2020-21 के शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं।

प्रदेश के दूरस्थ शिक्षा के विवि में सौ से अधिक कोर्स में डिग्री और डिप्लोमा, घर बैठे पढ़ाई करने की सुविधा

दूरस्थ शिक्षा के उत्तर प्रदेश के एक मात्र विवि में इस समय सौ से अधिक कोर्स में डिग्री व डिप्लोमा के साथ ही बीए, बीकाम, बीएससी, एमए, एमकाम व एमएससी घर पर रह कर की जा सकती है। साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार, पुस्तकालय, सूचना विज्ञान, योग, वेब टेक्नोलॉजी पंचायती राज, अंतोदय, जैविक खेती, बागवानी, फॉरेंसिक साइंस आदि के भी कोर्स उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय से संबद्ध डी पी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट चौमुंहा में प्रवेश शुरू हो गए हैं।

मथुरा में डी पी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट चौमुंहा में आन लाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू

उप्र राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की आगरा क्षेत्रीय समन्वयक डॉ रेखा सिंह ने गत दिवस विवि के आगरा परिक्षेत्र के सभी अनुबंधित शिक्षण संस्थाओं के प्रभारियों के साथ बैठक की। प्रवेश प्रक्रिया के बारे में निर्देश दिए। डा. रेखा सिंह ने बताया कि इस विवि से उन अभ्यर्थियों को सहूलियत मिल रही है जो किसी न किसी काम में जुटे हैं लेकिन पढ़ाई पूरी न कर पाने का उन्हे मलाल है। ऐसे लोग प्रवेश लें। उन्हे विवि से पाठय सामग्री समय समय पर मिलती है। समय से परीक्षाएं हो रही हैं व परिणाम आ रहे हैं।

बैठक में डी पी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट चौमुंहा के प्राचार्य डा. नवीन कुमार ने बताया कि आन लाइन प्रवेश लेने के बाद कोई भी छात्र किसी भी आयु में घर बैठे दूरस्थ शिक्षा के जरिए अपनी पसंद का पाठ्यक्रम पूरा कर डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर सकता है। ये यूपी सरकार का एक मात्र दूरस्थ शिक्षा का विश्वविद्यालय है। इसमें 100 से अधिक पाठ्यक्रम में रुचि व अपनी स्कि ल के हिसाब से प्रवेश लिया जा रहा है। इस मुक्त विवि से उत्तीर्ण अभ्यर्थी हर वर्ष सरकारी नौकरी पा रहे हैं।
प्राचार्य डा. नवीन कुमार ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी यूपीआरटीओयू. एन पर क्लिक कर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश शुल्क केंद्र पर जमा कराया जा सकता है। यदि आन लाइन प्रवेश में कोई परेशानी आ रही है तो उनसे दूरभाष न 97197 36204 या कार्यालय 85348 69976 पर संपर्क किया जा सकता है।